गुरुग्राम सदर थाना के अंतर्गत सेक्टर-38 व 39 ग्रीन बेल्ट में करीब एक एकड़ सरकारी भूमि (एचएसवीपी) पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई 100 से अधिक झुग्गियों को चिन्हित किया गया। इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री, रखने व सप्लाई किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे अपराधियों व उनके ठिकानों की पहचान करके रिपोर्ट तैयार की है, जो सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अनैतिक व आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहे थे।
वहीं, झाड़सा गांव में शमशेर उर्फ समय सिंह द्वारा एचएसवीपी की 150 वर्ग गज सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके मकान व दो दुकानें बनाई गई थीं। शमशेर ने दबंगई के बल पर अवैध रूप से धन वसूली (एक्सटॉर्शन) कर क्षेत्र में भय का माहौल बनाया जा रहा था। शमशेर उर्फ समय सिंह के खिलाफ सदर थाना में पूर्व में भी दबंगई व एक्सटॉर्शन से संबंधित मामले दर्ज हैं। प्राप्त सूचनाओं व एकत्रित तथ्यों के आधार पर डीटीपी अधिकारी आरएस भाट, सदर थाना के प्रभारी निरीक्षक बलराज व एचएसवीपी के अधिकारियों के सहयोग से अवैध झुग्गियों, मकान व दुकानों को ध्वस्त किया गया।

