• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: वांछितों से जुड़ीं सूचनाएं आदान-प्रदान करेंगी नोएडा-दिल्ली की पुलिस

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें दोनों राज्यों के अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर चर्चा की और वांछित अपराधियों से जुड़ी सूचनाएं एक-दूसरे को साझा करने को लेकर बातचीत हुई। गणतंत्र दिवस को लेकर नोएडा- दिल्ली बॉर्डर पर लगातार चेकिंग होती है। इस व्यवस्था को प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों पर कड़ी नजर रखने और यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाए रखने पर जोर दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-नोएडा सीमा पर भारी आवाजाही को देखते हुए समन्वित कार्रवाई आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सुरक्षा चूक से बचा जा सके।

इसके अलावा, आपात स्थिति में एक-दूसरे की मदद करने को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें नोएडा पुलिस की तरफ से एसीपी नोएडा स्वतंत्र सिंह , कोतवाली फेस वन प्रभारी अमित कुमार मान उपस्थित रहे, जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से एसीपी कल्याणपुरी पवन कुमार, थाना न्यू अशोक नगर प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )