• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: सीवर के पानी से परेशान हैं सेक्टर-74 के लोग

सेक्टर-74 के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर खटोला क्षेत्र में नगर निगम की लापरवाही के चलते हालात बदतर हो चुके हैं। क्षेत्र की प्रमुख सड़कें सीवर ओवरफ्लो और जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मदर डेयरी बड़ी लाइट वाली रोड पूरी तरह जलमग्न है। इसके अलावा श्मशान घाट रोड, दारू के ठेके वाली गली, शिव मंदिर रोड और चौहान पट्टी रोड पर भी सीवर का गंदा पानी जमा है। गंदे पानी से उठने वाली बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, जिससे महामारी फैलने का डर बना हुआ है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )