• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर बनने थे, नमो भारत कॉरिडोर के कारण निर्माण अटका

गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर तीनों फ्लाईओवर का निर्माण अधर में लटक गया है। इसी रोड से नमो भारत रेल जानी है, ऐसे में अभी तीनों फ्लाईओवर को सिरे नहीं चढ़ाया जाएगा। गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर घाटा मोड़, खुशबू चौक (डीएलएफ) और पाली चौक क्रशर जोन (फरीदाबाद) पर फ्लाईओवर प्रस्तावित हैं।
फरीदाबाद से गुरुग्राम रोजाना करीब 60 हजार से ज्यादा लोग आवागमन करते हैं। इस रोड पर घाटा मोड़, खुशबू चौक और पाली चौक पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। ऐसे में सरकार की गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे को जाम मुक्त बनाने की योजना है। लोक निर्माण विभाग तीनों जगहों पर फ्लाईओवर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। हालांकि, इसी रोड से गुरुग्राम-फरीदाबाद-नोएडा तक आरआरटीएस को जाना है।
लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) से अपनी योजना को साझा किया था। एनसीआरटीसी ने सुझाव दिया है यदि पहले फ्लाईओवर का निर्माण होगा तो परियोजना के अलाइनमेंट में दिक्कत आ सकती है। ऐसे में दोनों काम एक साथ कराने की जरूरत होगी।
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर नमो भारत कॉरिडोर प्रस्तावित है। ऐसे में नमो भारत को देखते हुए कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )