मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी के निर्देशन में किया गया। जागरूकता रैली का आ योजन दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर ब्रह्मदत्त स्टेडियम होते हुए एम आई सी स्कूल के सामने से निकलकर कलेक्ट्रेट सभागार होते हुए पुनः दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज में समापन किया गया।
रैली में सभी युवा मतदान संबंधी जागरूकता नारे लगाकर एवं हाथों में स्लोगन कार्ड लेकर चल रहे थे। जिला अधिकारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उनके द्वारा प्रथम बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे युवाओं का बैच लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं,एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य लोगों को मतदान से संबंधित विशेष रूप से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उसको मतदान अवश्य करना चाहिए।सभी को अपने मत का उचित प्रयोग करते हुए मतदान करके एक अच्छे व्यक्तित्व को चुनना चाहिए जो देश के विकास एवं समाज में सहायक बने। यदि हम मतदान का प्रयोग करके अच्छे व्यक्ति को चुनते हैं तो हमारा समाज विकास की दिशा में आगे बढ़ता है।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी श्री सुभाष राजपूत जी ने उपस्थित सभी युवाओं को मतदान का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया इसके अतिरिक्त उन्होंने रोड सेफ्टी के लिए भी सभी को जानकारी दी। एन एस एस के प्रभारी श्री आलोक बिहारी जी ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है ।मतदान करके हम अपने राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।कार्यक्रम में एम आई सी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गिरजा शंकर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
प्रशिक्षक श्री रोहित दीक्षित जी ने कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी को मतदान का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर दुर्गा नारायण पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक सुमित कुमार,विकास कुमार,मीणा, अश्मित,राहुल,वैभव सक्सेना एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर श्री रजनीकांत जी उपस्थित रहे।