आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर दिल्ली को ‘कैंसर कैपिटल’ बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भलस्वा लैंडफ लैंडफिल का कूड़ा किराड़ी में डालकर गरीब और पूर्वांचली आबादी को गंभीर बीमारियों की ओर धकेला जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर दिल्ली को ‘कैंसर कैपिटल’ बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भलस्वा का कूड़ा किराड़ी में डालकर भूजल, हवा और जमीन को प्रदूषित कर रही है, जिससे गरीब पूर्वांचलियों को कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा है। भारद्वाज ने भाजपा पर यमुना और वायु प्रदूषण पर भी फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है।
प्लास्टिक और केमिकल युक्त कूड़ा धीरे-धीरे पूरे इलाके की ज़मीन, हवा और भूजल को प्रदूषित कर रहा है। यह कूड़ा ट्यूबवेल के पानी को जहर बनाने के लिए काफ़ी है। इससे पूरे इलाके को बीमार किया जा रहा है। भाजपा सरकार भलस्वा का कूड़ा कम दिखाने के लिए यह फर्जीवाड़ा कर रही है।