विजय चौक पर गणतंत्र दिवस 2026 समारोह का समापन बीटिंग रिट्रीट से हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में हुए इस भव्य आयोजन में ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ और ‘विजय भारत’ की धुनें गूंजीं। समारोह में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया गया, साथ ही गगनयान मिशन और अमर जवान ज्योति जैसे ऐतिहासिक अवसरों को भी प्रदर्शित किया गया। उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस 2026 के समापन पर विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति भवन की रायसीना हिल पर गुरुवार को समारोह के दौरान ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘विजय भारत’ और अन्य देशभक्ति भरे गीतों की धुनें गूंज रही थीं। इस समारोह में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने का भी जश्न मनाया गया।
पारंपरिक बग्घी पर सवार होकर पहुंचीं राष्ट्रपति
यह समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में शामिल होने के लिए वह पारंपरिक बग्घी पर सवार होकर बिगुल की ध्वनि के साथ स्थल पर पहुंचीं। यह वार्षिक प्रमुख आयोजन गणतंत्र दिवस समारोहों का समापन घोषित करता है। इसमें उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित हुए।
ऐतिहासिक अवसरों और घटनाओं का प्रदर्शन
समारोह की शुरुआत एक बैंड के रायसीना हिल से नीचे मार्च करते हुए ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ बजाने से हुई, जिसने देशभक्ति की भावना को और बढ़ाया। इसके बाद एक पाइप बैंड ने मेडली बजाई, जिसमें उसके सदस्य विभिन्न गठनों में खड़े होकर ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष, गगनयान मिशन और ‘अमर जवान ज्योति’ जैसे ऐतिहासिक अवसरों और घटनाओं को प्रदर्शित कर रहे थे।
इसके अतिरिक्त सीएपीएफ बैंड ने फिर ‘विजय भारत’ बजाया, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। स्थल पर बड़ी स्क्रीनें लगाई गईं, जो समारोह की लाइव तस्वीरें दिखा रही थीं। इन पर ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष, गगनयान मिशन और ‘अमर जवान ज्योति’ की प्रतीकात्मक छवियां भी प्रदर्शित की गईं।