• Fri. Nov 22nd, 2024

अतीक अहमद के यूपी ट्रांसफर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुजरात की साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, दरअसल, हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस ने अतीक के पूरे परिवार के खिलाफ शिकंजा कस दिया है।इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि जल्द ही अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाया जा सकता है।

अतीक को यूपी लाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है अपने बयान में उन्होंने कहा है कि ‘यह प्रक्रिया है कि तफ्तीश कैसे चले, इस पर बोलने की कोई जरूरत नहीं,हमारी अपराध पर जीरो टॉलरेंस की प्रतिबद्धता है.’ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में आगे कहा की “इसके पीछे जो भी लोग हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उन सब पर कार्रवाई की जाएगी और कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी, हर अपराधी को डर लगता है, अपराध करते समय यह सोचना चाहिए कि यह उत्तर प्रदेश है और यहां कानून का राज है चलता है.”।गौरतलब है कि अतीक की बहन आयशा नूरी ने सरेआम यह आरोप लगाया था कि यूपी एसटीएफ उनके भाई अतीक और अशरफ का एनकाउंटर कर सकती है,उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाए।साथ ही आयशा नूरी ने अपने बयान में यह भी कहा था कि यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश से उनके पूरे परिवार को खतरा है।

साफ़ है की 4 फरवरी को को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी।जिसके बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *