• Wed. Jan 28th, 2026

ऐश्वर्या राय की PS 2 की हुई बम्पर ओपनिंग, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस हिला डाला…

Cinema : भारतीय सिनेमा में कांसेप्ट और टाइम पीरियड की स्टोरीज को आईडिया लेते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्में बनी हैं और बनती रहेंगी , इसी बीच एक फिल्म चर्चा में उठी है जिसमे बॉलीवुड क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन बच्चन की ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ जिसने सिनेमाघरों में दस्तक दी और सबको चौकंका दिया । काफी टाइम से पहले ही साउथ की मूवीज को लेके बॉलीवुड या यूँ कहें नार्थ में पहले ही क्रेज बना हुआ जिसका फायदा ऐश्वर्या रे की फिल्म को भी हुआ। पिछले साल इस फिल्म का पार्ट 1 ‘पीएस 1’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया । मणिरत्नम की निर्देशित फिल्म ‘पीएस 2’ भी ऐसे ही शानदार परिदृश्यों से भरपूर है, जो कि फिल्म के हर एक सीन को रियल दिखाते हैं। यह मूवी तमिल के साथ ही हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती आंकड़ों में फिल्म ने 32 करोड़ का कारोबार किया है। यह आंकड़े सभी भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को मिलाकर हैं।

India Core News

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)