• Fri. Nov 22nd, 2024

UP : आयुर्वेद द्वारा पाए कैंसर की बीमारी से छुटकारा , वैध गुलजारी लाल शर्मा करते हैं निशुल्क उपचार…

Report By : Sanjeev Kumar , Mujaffarnagar (UP)

Mujaffarnagar : दुनिया भर में जहां कैंसर की बीमारी से प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो रही है और जा प्रसिद्ध अस्पतालों में कैंसर से पीड़ित व्यक्ति अपना उपचार करवा पाने में असमर्थ हैं वही इन गरीब और असहाय कैंसर के पीड़ित मरीजों के लिए वैध गुलजारीलाल शर्म वरदान साबित हुए हैं। वैध गुलजारीलाल शर्मा और उनके पुत्र डॉक्टर विक्रांत कुमार शर्मा और डॉक्टर वरुण कुमार शर्मा द्वारा कैंसर के पीड़ित मरीजों का आयुर्वेदिक दवाइयां द्वारा उपचार किया जाता है कैंसर की बीमारी का उपचार मात्र 100 रुपये की आयुर्वेदिक दवाइय के माध्यम से किया जाता है।

आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर की गांधी कॉलोनी की गली नंबर 15 में स्थित है चरक कैंसर केयर पर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज वैध गुलजारीलाल शर्मा और उनके बेटे विक्रांत कुमार द्वारा गरीब और ऐसा है कैंसर के मरीजों का निशुल्क किया जाता है । डॉ वरुण कुमार बताते हैं कि वह अब तक आयुर्वेद के द्वारा सैकड़ो कैंसर के मरीजों का सफल इलाज कर चुके हैं और देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से कैंसर के मरीज उनके पास आकर अपना उपचार करते हैं ।

वही दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल से आई एक कैंसर पीडित ने बताया कि उसका काफी लंबे समय से एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में उपचार चल रहा था मगर उनके पड़ोसियों द्वारा उन्हें चरक कैंसर केयर के बारे में जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर पहुंचकर वैध गुलजारीलाल के क्लीनिक पर पहुंचकर उन्हें अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी और अपना उपचार कराया , जहां कुछ महीनो तक उपचार करने के बाद अब कैंसर से पीड़ित महिला बिल्कुल स्वस्थ है और चल फिर रही है और अपने घर का भी सभी कार्य है खुद ही करती हैं ।

वहीं लुधियाना से आए सरदार सुखपाल ने भी बताया कि उनके एक परिजन को भी कैंसर की बीमारी हो गई थी जो मुजफ्फरनगर में स्थित चरक कैंसर केयर पर आकर उपचार करने के बाद अब उनका मैरिज 60% तक स्वस्थ हो चुका है जो अब पूरे 1 महीने की दवाई क्लीनिक से लेकर लुधियाना वापस रवाना हो चुके हैं विद्या गुलजारीलाल शर्मा के चरक आयुर्वैदिक केयर सेंटर से अब तक कैंसर के सैकड़ो मरीजों को लाभ हो चुका है वही डॉक्टर वरुण कुमार का यह भी कहना है कि वह आयुर्वेद पद्धति द्वारा कैंसर के मरीजों का उपचार करते हैं और जो गरीब और ऐसा है कैंसर के मरीज होते हैं उनका वह निशुल्क उपचार करते हैं वही इस गंभीर बीमारी से निजात पाने के बाद मरीज के चेहरे पर खुशी की लहर है और वह है डॉ वरुण कुमार और विक्रांत कुमार को दिल से दुआएं दे रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *