Report By : Kausar Alam (Delhi)
New Delhi : भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम आज और कल यानी कि सोमवार और मंगलवार को विजय चौक पर आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लिया। इसी अभियान के तहत जिला जनपद सुल्तानपुर की तरफ से शिव कुमार भी अमृत कलश यात्रा लेके दिल्ली पहुंचे। उन्होंने सबकी तरफ से प्रधानमत्री मोदी जी को बधाई दी। वोसाढ़े पांच फुट के कलश लेक दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्तूबर को विजय चौक/कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 766 जिलों के 7,000 प्रखंडों से 20 हजार से अधिक प्रतिनिधि अपने साथ 8,000 से अधिक अमृत कलश लेकर पहुंचेंगे।
कई राज्यों के सीएम होंगे शामिल
इस दौरान राज्य अपनी संस्कृति और कला को भी प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड़,ओडिसा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। वहीं, चुनावी राज्यों से राज्यपाल शामिल होंगे।