• Sun. Jan 25th, 2026

UP : फतेहपुर जिले में छेड़खानी से तंग आकर युवती ने फंदा लगाकर दी जान, युवती की मौत के बाद मचा कोहराम…

Fatehpur : जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी से आहत युवती की मौत के बाद जहां पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतका के प्रत्यक्षदर्शी भाई ने बताया कि कल घर मे कोई नही था ,वह और उसकी बहन दोनो घर मे थे तभी गांव के ही रहने वाले टेवन लोग आए और उसकी बहन के साथ मारपीट करने लगे , जिनको देख दौड़कर माता पिता को बताया। आपको बतादें जब घर वाले आये तो घर के अंदर फांसी के फंदे में युवती का शव लटक रहा था, वहीं मां ने बताया कि गांव का रहने वाला लल्ली अक्सर बेटी को परेसान करता था जिसकी तहरीर पहले भी थाने में देकर कार्यवाही की मांग किया था, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।

वहीं इस घटना को लेकर एडीशनल एसपी ने बताया कि जांच उपरांत पता चला कि मृतका का गांव के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था घर वाले शादी के लिए राजी नही थे जिसके चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ सुशंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।  जबकि मृतका की मां और मृतका का भाई गांव के तीन आरोपियों पर कल घर मे घुसकर मारपीट कर छेड़खानी का आरोप लगा रहे है लेकिन पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है, जबकि गांव वालों की माने तो एक तरफा प्रेम के चलते और युवक की छेड़खानी से आहत होकर आत्महत्या किये जाने को चर्चा है ।

Byte : Vijay Shankar Mishra- Additional SP Fatehpur

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)