Report By-Sudhir Chauhan,Meerut (UP)
यूपी के मेरठ से एक शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है। चौधरी चरण विवि के कुछ छात्राें की दोस्त छात्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हाे गई। जिसके बाद कुछ छात्र, एक छात्र को किडनैप कर जागृति विहार एक्सटेशन में ले गये। जहां उसके साथ मारपीट करने के साथ- साथ उसके ऊपर पेशाब किया गया। इसी दौरान कुछ छात्रों ने घटना का वीडियों बना कर पीड़ित छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित छात्र के पिता ने मेडिकल थाने में आरोपी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। दबंग छात्रों ने पीड़ित छात्र का घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई । पुलिस ने आनन आनन-फानन में एक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। और अन्य छात्रों की तलाश में दबिश चारो तरफ दबिश दी जा रही है
जागृति विहार निवासी युवक रात के समय विवि के पास एक पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे। देर रात को वहां से लौटते समय छात्र का दोस्तों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। तभी छात्रों ने पीड़ित छात्र को उठाते हुए जागृति विहार एक्सटेंशन में ले गये। जहां सुनसान जगह पर उसकी पिटाई की गई। इतना ही नहीं छात्रों ने उसके ऊपर पेशाब करते हुए अमानवीय कृत्य करे हुए उसकी वीडियो बना ली।इस दौरान उक्त छात्र अपने दोस्तों से मिन्नतें करता रहा। लेकिन शराब के नशे में किसी का दिल नहीं पसीजा। इतना ही नहीं उक्त छात्रों द्वारा पीड़ित छात्र को वीडियो के बहाने उत्पीड़न किया जाने लगा। परेशान होकर छात्र ने उक्त घटना को अपने परिजनों को बताया तो गत 16 नवम्बर को मेडिकल थाने में अवि शर्मा निवासी जेल चुंगी, आशीष मलिक निवासी अजंता कॉलोनी, राजन निवासी सोमदत्त जाग्रति , मोहित ठाकुर निवासी सोमदत्त विहार को नामजद करते तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ रिेपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करे हुए अपने स्तर पर जांच पड़ताल आरंभ कर दी। पुलिस उस समय हरकत में आयी। जब उक्त घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।अधिकारी की फटकार से बचने के आनन-फानन में मेडिकल थाना पुलिस ने इस मामले में एक आराेपी आशीष मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश में पुलिस ने कई टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।मामले में एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में मेडिकल थाना पुलिस जुटी है।