• Sun. Jan 25th, 2026

UP-गौतमबुद्धनगर में स्टंट बाज़ रईसजादों के सड़को पर नोट उड़ाते पुलिस ने वाहनों का चालान कर किया सीज

यूपी के नोएडा की सड़कों पर देर शाम होते ही कुछ रईसजादे स्टंटबाज सड़कों पर तेज रफ्तार कारों से स्टंट करने के साथ सायरन बजाते हुए हवा में नोट उड़ा रहे है ।सोशल मीडिया पर रुपए उड़ाने का तेज़ी से हो रहा वायरल वीडियो का नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सभी को पकड़ा और वाहनों का चालान करते हुए सभी को तत्काल सीज कर दिया और इतना ही नही इन स्टेंटबाजो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है।

फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि ये सभी पांच कार दिल्ली नंबर की है। सभी केस चालान करते हुए सीज की कार्यवाही की गई है और कार में सवार अभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वायरल वीडियो में कुछ दबंग स्टंटबाज कारों में सवार होकर नोएडा की सड़कों पर हवा से बात कर रहे हैं। तेज रफ्त्तार में सायरन बजाने के साथ हवा में रुपए भी उड़ा रहे हैं। ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोएडा पुलिस एक्शन में आई और इन्हे फोलो करते हुए को कार स्वामी को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी दिल्ली की तरफ से सेक्टर-37 होते हुए सेक्टर -71 की तरफ जा रहे थे और स्टंटबाजी कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस ने इन सभी दबंगों को पकड़कर सभी स्टेंटबाजो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इन पांचों कारों के चालान करके सीज भी कर दिया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)