• Sun. Dec 22nd, 2024

UP  : देव दीपावली के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व कुटुम्ब प्रबोधन ने हरि की पौड़ी पर किया दीप यज्ञ कार्यक्रम,11000 दीपों से जगमगाया घाट…

Soronji : तीर्थंनगरी में देव दीपावली के अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व कुटुम्ब प्रबोधन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, हरि की पौड़ी किनारे 11 हजार दीप प्रज्वलित किये गए, हरि की पौड़ी किनारे स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में गुरु नानक देव के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये गए, इस अवसर पर मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप ने गुरु नानक देव को महान बताते हुए कहा कि वे ऐसे संत थे जिन्होंने समाज को सतपथ पर चलने व मानवता की सच्ची सेवा करने की प्रेरणा दी, भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने गुरु नानक देव को महान संत परम्परा का वाहक व समाज सुधारक बताया। हरि की पौड़ी के सभी दर्जन भर घाटों पर विहिप, बजरंग दल, ब्राह्मण कल्याण सभा, भाजपा, भाजपा महिला मोर्चा, भाजयुमो, एबीवीपी, गंगा समग्र, नमामि गंगे, धर्मयात्रा महासंघ, तुलसी आरती मंडल, पालिका सभासदों आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहभागिता की गई। स्कूल कॉलेज के अध्यापक व छात्र छात्राओं द्वारा घाटों पर भव्य रंगोली सजाई गई। दीप प्रज्वलन के द्वारा मंदिर सेवायतों द्वारा बजाए गए शंख व घंटों की गूंज से वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया। इस अवसर एसपी सौरभ दीक्षित, मुख्य अतिथि विभाग संघ चालक उमाशंकर शर्मा, विभाग बौद्धिक प्रमुख डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे, सह जिला कार्यवाह शिवांशु दुबे, नगर संघ चालक डॉ. एनपी सिंह हल्दिया, बजरंग दल नगर संयोजक गोविंद महेरे, ब्राह्मण कल्याण सभा अध्यक्ष शरद पांडेय, संजय दुबे,बृजेश उपाध्याय, अमित मिश्रा, अनिल तिवारी, डॉ.सांत्वना पाराशर, डॉ. भुवनेश माहेश्वरी, रोहित देवल, केशव महेरे, सत्यम चतुर्वेदी, अरविंद आचार्य, सविता गुप्ता, अनीता उपाध्याय,vधनंजय माहेश्वरी, डॉ. लालाराम पल्लव, श्रीकांत तिवारी, रामगोविंद महेरे, यशोधर रावत, आदित्य दुबे, सतीश चौधरी, आशुतोष त्रिवेदी, राहुल पाठक , आकाश महेरे, विपिन महेरे, राजेंद्र मौर्य, आकाश गोस्वामी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *