Report By-Sudhir Tripathi Raebareli (UP)
यूपी के रायबरेली में घर से लापता नाबालिग दलित किशोरी का जंगल मे पेड़ के नीचे शव मिला है सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर घटनास्थल पर पहुँचे बारीकी से अज्ञात कातिलों की जाँच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
यूपी के रायबरेली में रविवार शाम से लापता हुई नाबालिग दलित किशोरी का शव जंगल में मिलने से गाव में सनसनी फैल गयी। परिजनो ने रेप के बाद हत्या की आशंका जतायी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच व साक्ष्य जुटाने में जुटी है। पूरा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे खारिन का पुरवा गांव का है,जहाँ नाबालिग 14 वर्षीय दलित किशोरी रविवार शाम को घर से अचानक लापता हो गई थी। देर रात्रि तक परिजन आस-पास व रिश्तेदारो के यहां जानकारी करने में जुटे रहे,लेकिन बेटी का कोई अता-पता न चल सका। सोमवार को परिजनों को जानकारी हुई कि गांव से कुछ दूर जंगल में कोई शव पड़ा है, वहां जाकर देखा तो वह शव किसी और का नहीं बल्कि उनकी बेटी का था। यह देखकर उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई,बेटी का शव देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो तुरंत पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया तत्पश्चा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। सलोन की सर्किल ऑफिसर वंदना सिंह ने बताया,कि मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से जाँच की जा रही है जल्द अज्ञात क़ातिल पुलिस की गिरफ्त में होंगे।