Report By : Sachin Upadhyay ,Kasganj (UP)
Kasganj : कासगंज जनपद तीर्थ नगरी सोरों के पीडब्यूडी गेस्ट हाउस पंहुचे केबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉक्टर संजय निषाद ने प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया। डॉक्टर निषाद ने बताया उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मछुआ समुदाय के लिए समर्पित है वही मछुआ समुदाय के लिए अनेक योजनाएं हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही है ।वहीं उन्होंने बताया कि मछुआ समुदाय के लिए मछुआ क्रेडिट कार्ड भी सरकार की योजना में सम्मिलित है ।जिसका लाभ मछुआ समुदाय के लोग जिला स्तर से ले सकते हैं।वहीं उन्होंने मछुआ समुदाय को मत्स्य पालन के माध्यम से अपना उद्योग विकसित करने की सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया। वहीं उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार मछुआ समुदाय के विकास में उत्थान में हर संभव प्रयास कर रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि जब से मैं मत्स्य विभाग की मंत्री बना हूं तब से मछुआ समुदाय प्रगति की ओर अग्रसर है लगातार उनके उत्थान को कार्य किए जा रहे हैं।वहीं उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में सरकार बनने पर का मतदाताओं को बधाई दी और उन्होंने कहा कि 2024 में केंद्र में मोदी सरकार तीसरी बार फिर बनेगी और सभी समाज के लोगों का विकास सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक विपक्षी दल मछुआ समुदाय को विभिन्न जातियों में बांटते आए हैं जबकि केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार मछुआ समुदाय के प्रति समर्पित है उनका हक देने के लिए संकल्पित है।