Report By-Ompal Singh Rampur (UP)
यूपी के रामपुर डायल 112 की पीआरवी कार में तैनात हेड कांस्टेबिल सुबोध कुमार की अचानक मौत से पुलिस विभाग में मातम छा गया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर मृतक पुलिस कांस्टेबिल के परिजनों से बातचीत की साथ ही मृतक की डेडबॉडी का पीएम कराने के लिए अन्य अफसरों को निर्देश दिया।
कोतवाली स्वार ने बताया कि मृतक सुबोध कुमार 112 की कार में ड्यूटी पर थे अचानक उनकी हालात बिगड़ गई उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए स्वार के सामुदायिक केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सिपाही की मौत की खबर लगते पुलिस महकमें में हड़कम मच गया। सीओ समेत अन्य अफसर सामुदायिक केंद स्वार पहुंचे जहां पर मृतक की डेडबॉडी का पंचनामा भरकर पीएम के लिए डेडबॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है।एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया जाएगा वहां उनके शव को सलामी दी जाएगी बाद में शव उनके परिजनों को दिया जाएगा ताकि वोह समय से अपने गांव पहुंचकर शव का दाहसंस्कार कर सकें ।मृतक सुबोध कुमार रुड़की के लिपवाहेड़ी गाँव के रहने वाले थे, रामपुर की स्वार कोतवाली में डायल 112 में तैनात थे आज ड्यूटी के दौरान ऐसी तबियत बिगड़ी की अचानक उनकी मौत हो गई। पुलिस कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमें में मातम सा छा गया है परिजन मृतक सिपाही के शव का पीएम कराने का इंतजार कर रहे हैं।