• Sat. Dec 21st, 2024

UP-जालौन में लापता बेटे की इंतेज़ार में टिक टिकी लगाकर देख रहे परिवार के लोग

यूपी के जालौन का एक ऐसा परिवार जो अपने बेटे की आस में पिछले 6 वर्ष से दर दर भटक रहा है और हर उस चौखट पर मत्था टेक रहा है जिस चौखट से उन्हें अपने बेटे के बापस आने की आस होती है पिछले 6 सालों से यह परिवार अपने बेटे को खोजने में लगा हुआ है लेकिन आज तक बेटे की कोई जानकारी नही मिल सकी है लेकिन पूरे परिवार ने आस नही खोई है आज भी अपने बेटे के लिए प्रयास कर रहे है।
मामला जालौन के एक छोटे से गाँव आल का है जहाँ का रहने वाला एक किशोर विक्रांत प्रताप सिंह उर्फ विक्की उम्र 17 वर्ष जो 2017 की एक सुबह घर से घूमने के लिए तो निकला लेकिन फिर बापस लौटकर कभी घर नही पहुँचा परिवार के लोगों ने उसे खोजने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसका कही पता न चल सका ।

अपने बेटे के लापता होने पर माँ पिछले 6 वर्षों से सदमे में है और बेटे के घर बापस आने की आस लगाए हर घर की दहलीज पर बैठी रहती है और उस रास्ते को निहारती रहती है जिससे बेटा घर से गया था उसको आस है कि उसका बेटा एक न एक दिन इसी रास्ते से बापस लौटकर घर जरूर आएंगे।
वही लापता किशोर के भाई भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसका भाई 2017 में लापता हुआ था और तब से उसने पुलिस के साथ हर उस जगह गुहार लगाई है जहाँ से उसके भाई का पता लगाने में मदद हो सकती थी लेकिन आज तक उसके भाई का कोई पता नही चल सका है लेकिन उन्होंने अभी आस नही खोई है वो लगातार अपने भाई को ढूंढने का प्रयास कर रहे है और इन्हें आशा है कि उनका भी एक न एक दिन उन्हें जरूर मिलेगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *