Report By-Rakesh Giri Basti(UP)
यूपी के बस्ती में आजकल के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर अच्छी नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं तो वही बस्ती जिले का एक युवा किसान ऐसे नौजवानों को नई राह दिखा रहा है। हम बात कर रहे बस्ती जिले के युवा किसान विक्रम चौधरी की, बस्ती सदर तहसील के परसपुर दुबौली गांव के रहने वाले विक्रम चौधरी ने फार्मेसी की पढ़ाई की है फार्मेसी की पढ़ाई करने के बाद भी विक्रम चौधरी ने नौकरी करने के बजाय खेती को अपनाया। वर्तमान समय में वह 8 से 10 लाख रुपए सालाना कमाई कर रहे हैं। विक्रम चौधरी तरबूज, टमाटर, पपीता सहित अन्य नगदी फसलों की खेती आधुनिक तरीके से कर रहे हैं।
विक्रम चौधरी ने बताया कि वह 6 एकड़ में विभिन्न प्रकार के फसलों की खेती कर रहे हैं, खुद भी बेहतर आमदनी के साथ-साथ गांव के आधा दर्जन लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। विक्रम चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में उनके खेत में टमाटर व पपीते की फसल तैयार है। उन्होंने बताया कि फसलों को बेचने के लिए भी उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं होती है अधिकतर व्यवसाई खेत में आकर ही उनकी फसल अच्छे दामों पर खरीद लेते हैं। विक्रम चौधरी ने कहा कि सब्जियों की खेती काफी फायदेमंद है यदि युवा इधर-उधर भटकने की बजाय सब्जी की खेती करे तो वह बेहतर आमदनी कर सकता है।