Report By-Anil Kumar Ghazipur(UP)
यूपी के गाज़ीपुर के रेलवे स्टेशन का जायज़ा लिया हमारे संवाददाता ने भारतीय रेल को लगातार रेलवे विभाग के द्वारा कायाकल्प किये जाने का दावा किया जा रहा है। साथ ही साथ रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म को भी सभी सुविधाओं से युक्त करने की बात कही जाती है। ऐसे में आज गाजीपुर के रेलवे स्टेशन का जब रियलिटी चेक किया गया तो कई तरह के लापरवाही के मामले भी निकाल कर सामने आए।रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से जब घुसकर रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंच गया तो वहां पर साफ सफाई का जो दावा किया जाता है। वह बेहतर देखने को मिली क्योंकि गाजीपुर के इसी रेलवे स्टेशन पर 2014 के पहले गंदगियों का अंबार लगा रहता था। लेकिन अब रेलवे प्लेटफार्म पर सफाई बेहतर देखने को मिलती है।
इसके अलावा अगर हम बात करें पीने के लिए पानी जो मौलिक सुविधा में शुमार होता है। उसके लिए रेलवे विभाग के द्वारा टोटी लगाई गई थी उस पानी भी आ रहा था। लेकिन जहां पर यह पानी गिर रहा था वहां पर गंदगी देखने को मिली। जिसको लेकर कई यात्रियों ने आपत्ति भी जताया। बताया कि बोतल बंद पेयजल बिक्री के चलते यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। और रेलवे प्रशासन इसकी सुध नहीं लेता। वहीं गर्मी के दिनों में पानी के लिए लगाया गया वाटर कूलर भी टूटे हुए स्थिति में मिला। यानी कि अभी कुछ दिन पूर्व जब गर्मी अपने चरम पर थी तब लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा था।इसके अलावा शौचालय की अगर हम बात करें तो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पे और यूज शौचालय की व्यवस्था की गई है। लेकिन पुरुष व महिला शौचालय में ताला बंद मिला।बताते चले की गाजीपुर जनपद से ही पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी आते हैं। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान रेलवे विभाग में बहुत सारे कार्य कराए। जिसका असर गाजीपुर के रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिलता है। उनके द्वारा कराए गए बहुत सारे कार्य आज भी नजर आते हैं।