• Tue. Nov 5th, 2024

UP-गाज़ियाबाद में सांसद सांस्कृतिक समागम में बिखेरी प्रतिभा की छटा,केंद मंत्री वी के सिंह ने सराहा

यूपी के गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संसद सांस्कृतिक समागम 2023 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गाजियाबाद से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में जिले के स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन लोहा मनवाया।

बच्चों द्वारा प्रदर्शनी, लोक संगीत, लोक नृत्य, लोक मंचन, शास्त्रीय नृत्य, नुक्कड़ नाटक, मुशायरा, कविता गायन एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रीय मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी आने वाली पीढ़ी की प्रतिभाओं को बढ़ाने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसे युवा देश कहा जाता है। देश के युवा वर्ग देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है और आगे भी निभाऐंगे। बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और उनकी प्रतिभाओं को देखते हुए यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जायेगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसके हिसाब से जल्द ही भारत देश विकसित देश बन जायेगा। विकास पथ पर आपके द्वारा बढ़ाया एक कदम देश को 140 करोड़ कदम आगे बढ़ाएगा।अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को केंद्रीय मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और बच्चों से उत्पादों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। समारोह में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत शपथ पत्र पर अपने हस्ताक्षर करते हुए 11 छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, उपायुक्त आजीविका मिशन राम उदरेज यादव, जिला विकास अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग में एसआरजी डॉ पूनम शर्मा, डीपीएस साहिबाबाद स्कूल की डायरेक्टर ज्योति गुप्ता, राणा प्रताप हाइयर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिसौदिया और मॉर्डन कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *