• Tue. Nov 5th, 2024

UP-शांति व्यवस्था और जन सुरक्षा के मद्देनजर बहराइच डीएम मोनिका रानी की बड़ी कार्यवाही,13 दबंग अपराधी हुए जिला बदर

यूपी के बहराइच में डीएम मोनिका रानी ने अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 13 दबंग अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा 13 अपराधियों के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 06 माह के लिए जनपद से जिला बदर कर दिया गया है। इसके अलावा 04 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थानें में प्रत्येक माह आगामी 06 माह तक उपस्थिति दर्ज कराये जाने के आदेश दिये गये हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्राम लोधन पैरूवा नि. बुधई पुत्र सोहनलाल व गड़ेरियनपुरवा दा. सोमईगौढ़ी नि. छत्ऱपाल पुत्र कन्हई, थाना कोतवाली देहात के नगरौर नि. ननका उर्फ जीवा पुत्र ज़हीरूद्दीन, थाना रूपईडीहा के मुस्लिम बाग नि. अकील अहमद पुत्र पप्पू, थाना रिसिया के बहरामपुरवा दा. बलभद्दरपुर नि. छोटकऊ पुत्र बब्बन, थाना दरगाह शरीफ के नौरैय्या गल्लामण्डी नि. दिलदार पुत्र बकरीदी, थाना रानीपुर के गौड़रिया नि. पंकज पुत्र मेवालाल व सुखनदिया नि. लल्लू पुत्र राम प्रताप उर्फ प्रताप, थाना कैसरगंज के मीरपुर कस्बा नि. लाड़ले पुत्र निहाल व पवना नि. सूरज कुमार पुत्र मुन्ना व थाना कोतवाली नानपारा के ग्राम बरईपारा नि. सैफुद्दीन पुत्र भोंदू, अब्दुल रहमान पुत्र मुन्सरिफ तथा हिन्दा उर्फ अली हुसैन पुत्र इकबाल उर्फ ढोढे को 06 माह के जिला बदर किया गया है।इसके अलावा थाना पयागपुर के ग्राम नव्वन परसौली दा. त्रिकोलिया नि. सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ पुत्र मुन्नालाल व कल्हवापुर दा. पैड़ा नि. वेद प्रकाश पुत्र राम बदल, थाना रामगांव के आधीपुरवा दा. नेवादा नि. अखिलेश पुत्र ननकू तथा थाना मटेरा के दर्शपुरवा दा. रघुनाथपुर नि. राम निवास पुत्र रामफल को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने से सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *