Report By – Sayed Tariq Ahmad Bahraich(UP)
यूपी के बहराइच जिले में संचालित 795 मदरसों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से आदेश भेजा गया है। शासन का पत्र मिलते ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले के 14 विकासखंड में मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसे संचालित है। इन मद्रास में मुस्लिम समुदाय के बच्चे शिक्षा हासिल करते हैं। मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न हो और उस पर कार्यालय से नजर रखी जाए। इसके लिए सरकार ने सभी मदरसों को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शासन के सचिव की ओर से सभी जनपद के जिलाधिकारी और जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र भेजा गया है। शासन का पत्र मिलते ही जिले में संचालित मदरसों में काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं।