Report By-Anil Kumar Shekhar Farrukhabad(UP)
यूपी के फर्रुखाबाद में आज गीता जयंती के अवसर पर जिले भर में स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्र- छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर विकसित, सुशिक्षित और संस्कारित भारत बनाने का संकल्प लिया। सबसे बड़ी मानव श्रंखला कलक्ट्रेट के सामने बनाई गई जहाँ आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने हाथ में हाथ डालकर गीता स्वाध्याय का सन्देश दिया। कानपुर प्रान्त की भगवत गीता आयोजन समिति ने गीता जयंती सप्ताह मनाने का आह्वान किया है.वीओ-मोक्षदा एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र में भगवान् कृष्ण ने अर्जुन को गीता सुनाई थी. इसी दिन को गीता जयंती कहा जाता है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वैचारिक संगठनों ने काफी पहले से गीता जयंती पर मानव श्रंखला बनाने की तैयारी की थी. योजना के तहत पूरे जनपद में छात्र- छात्राओं ने गीता सन्देश मानव श्रंखला बनाकर गीता स्वाध्याय का संकल्प लिया। सबसे बड़ी मानव श्रंखला कलक्ट्रेट के सामने बनाई गई जिसमें आधा दर्जन स्कूलों की छात्र छात्राओं ने भाग लिया। गीता जयंती को लेकर सप्ताह भर पहले से कार्यक्रम चल रहे थे. छात्र छात्राएं गीता सन्देश प्ले कार्ड बना कर लाये थे. छात्र- छात्राओं ने गीता ग्रन्थ महान है, भारत की पहचान है जैसे नारे भी लगाए। आयोजन समिति के संयोजक जितेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को गीता के सन्देश के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रंखला का आयोजन किया गया है. संघ के विभाग संपर्क प्रमुख उमेश गुप्तगीता सन्देश मानव श्रंख्ला में गीता स्वाध्याय का संकल्प, स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्रों ने थामे हाथ में हाथ, आज मोक्षदा एकादशी के दिन ही कृष्ण ने सुनाई थी अर्जुन को गीता आज गीता जयंती के अवसर पर जिले भर में स्कूल कॉलेजों के बाहर छात्र- छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर विकसित, सुशिक्षित और संस्कारित भारत बनाने का संकल्प लिया। सबसे बड़ी मानव श्रंखला कलक्ट्रेट के सामने बनाई गई जहाँ आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने हाथ में हाथ डालकर गीता स्वाध्याय का सन्देश दिया। कानपुर प्रान्त की भगवत गीता आयोजन समिति ने गीता जयंती सप्ताह मनाने का आह्वान किया है.वीओ-मोक्षदा एकादशी के दिन कुरुक्षेत्र में भगवान् कृष्ण ने अर्जुन को गीता सुनाई थी. इसी दिन को गीता जयंती कहा जाता है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वैचारिक संगठनों ने काफी पहले से गीता जयंती पर मानव श्रंखला बनाने की तैयारी की थी. योजना के तहत पूरे जनपद में छात्र- छात्राओं ने गीता सन्देश मानव श्रंखला बनाकर गीता स्वाध्याय का संकल्प लिया। सबसे बड़ी मानव श्रंखला कलक्ट्रेट के सामने बनाई गई जिसमें आधा दर्जन स्कूलों की छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
गीता जयंती को लेकर सप्ताह भर पहले से कार्यक्रम चल रहे थे. छात्र छात्राएं गीता सन्देश प्ले कार्ड बना कर लाये थे. छात्र- छात्राओं ने गीता ग्रन्थ महान है, भारत की पहचान है जैसे नारे भी लगाए। आयोजन समिति के संयोजक जितेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को गीता के सन्देश के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रंखला का आयोजन किया गया है. संघ के विभाग संपर्क प्रमुख उमेश गुप्ता ने कहा कि गीता जीवन जीने की कला सिखाती है। हम हर बच्चे के हाथ मे मोबाइल की जगह गीता देखना चाहते हैं।