गौर सिटी-2 में महागुन मार्ट के सामने एक डंपर ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. महिला के बगल में बैग के साथ फूल बिखरे पड़े हैं. महिला पूजा करने जा रहीं थीं या फूल खरीदकर पूजा के लिए ले जा रहीं थीं नहीं पता. स्थानीय लोग का कहना है कि सड़क के दोनों और अतिक्रमण इस कदर है कि इंसान पैदल भी ना निकल सके. लोगो की मांग है की सड़क के आस पास अवैध अतिक्रमंन पर कारवाई हो।