नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैंपस में रविवार 14 सितम्बर को भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत से जुड़े अनेक शिक्षक और प्राध्यापक शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुब्रमण्यम शर्मा, स्व. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के पौत्र रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज और राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत कड़ी होते हैं। इस अवसर पर सीबीएसई के जॉइंट सेक्रेटरी श्री आर. पी. सिंह ने शिक्षकों की भूमिका को नई पीढ़ी के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि तकनीकी युग में भी गुरु-शिष्य परंपरा की प्रासंगिकता बनी हुई है। कैडिला फार्मास्युटिकल प्रा. लि. के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. पी. के. राजपूत ने भी शिक्षकों को समाज का मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत बताया।
समारोह में आए हुए सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनकी सेवाओं की सराहना की गई। इस मौके पर विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. रतीश गुप्ता भी मौजूद रहे।