Report By-Sanjeev Kumar Muzaffarnagar(UP)
यूपी के मुजफ्फरनगर में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब रोड पर चलता हुआ रद्दी से भरा हुआ टेंपो आग के हवाले हो गया । सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही इस हादसे में टेंपो में भरी लगभग ढाई लाख रुपए की रद्दी जलकर राख हो गई और परिचालक झुलसकर घायल हो गया।दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बड़ौत रोड का है जहां दिल्ली दिल्ली से टैम्पो में रद्दी भरकर मुजफ्फरनगर लाई जा रही थी। जिसमें रास्ते में अचानक रोड पर चलते समय टेंपो में आग लग गई आग लगने के बाद चालक और परिचालक ने टेंपो से खुद कर अपनी जान बचाई इस हादसे में परिचालक झुलसकर घायल हो गया
वही टेंपो में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो में लगी आग पर काबू पाया गया। और घायल परिचालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गाड़ी चालक की माने तो वह है दिल्ली से टेंपो में रद्दी भरकर मुजफ्फरनगर ला रहे थे तभी रास्ते में अचानक शार्ट सर्किट के कारण टेंपो में आग लग गई और टेंपो में भरी लगभग ढाई लाख रुपए की रद्दी जलकर राख हो गई।