कानपुर के बिल्हौर थाने के मकनपुर मोड़ पर लूट की योजना बना रहे 25 हजार के इनामिया बदमाश सिकंदर उर्फ कल्लन उर्फ साहिल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शातिर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया।
एडीसीपी विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया, “सिकंदर की तलाश पुलिस को पहले से थी और उसके ऊपर इनाम भी था। आज रात वह लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था, जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। जब उसे रोका गया तो उसने पुलिस पर फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है और उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों की लिस्ट भी देखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कानपुर में तीन दिनों में यह पुलिस की तीसरी मुठभेड़ की घटना है, जो पुलिस की सतर्कता और सक्रियता को दर्शाती है।