दिल्ली के दल्लूपुरवा गांव में भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा को सुनने के लिए 7 दिनों तक हजारों लोग पहुंचे। भागवत कथा का समापन गुरुवार 27 जून को किया गया। भागवत कथा करने के लिए काशी के विख्यात पंडित यहां पहुंचे थे जिन्होंने लगातार कथा वाची जिसे सुनने से भक्तों को विशेष फल की प्राप्ति होगी।
दिल्ली के दल्लूपुरवा गांव में 20 जून को भागवत कथा आयोजन शुरू किया गया था। वाराणसी से प्रख्यात पंडित मुरली मनोहर शास्त्री ने कथा की शुरुआत की थी। आज 27 जून गुरुवार को भागवत कथा का समापन किया गया। इस कथा समापन पर विशाल भंडारी का आयोजन भी किया गया। रोजाना साइक्लोन लोक कथा सुनने के लिए आते थे। 7 दिन के भीतर हजारों लोगों ने पंडित जी के मुख से कथा वाणी सुनकर लाभ उठाया। समापन के दिन भागवत कथा और भंडारा प्रसाद वितरण के दिन हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।