आबकारी आयुक्त के आदेश पर ज़िलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन तथा ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान आबकारी टीम ने जिलेभर में स्थित फुटकर देशी शराब, कम्पोजिट एवं मॉडल शॉप का निरीक्षण कर स्टॉक की गहनता से जांच की।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी हालत में निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब की बिक्री न की जाए। साथ ही सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय होने चाहिए और प्रत्येक बिक्री POS मशीन के माध्यम से ही 100 प्रतिशत दर्ज की जानी अनिवार्य है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी या किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग का यह अभियान आगामी दिनों में भी जिलेभर में जारी रहेगा।