• Fri. Aug 8th, 2025

नोएडा: ज्वैलर्स की दुकान में हुयी चोरी की घटना का मात्र 01 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा ज्वैलर्स की दुकान में हुयी चोरी की घटना का मात्र 01 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए चोरी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये आभूषण जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये व अवैध शस्त्र बरामद।

दिनांक 07.08.2025 की रात्रि को थाना सेक्टर-20 पर आर.के. ज्वैलर्स की दुकान, इन्द्रा मार्किट, सेक्टर-27 में चोरी की घटना होने के सम्बंध में वादी की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 235/2025 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु स्थानीय पुलिस टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व साक्ष्य संकलन की कार्रवाई अमल में लायी गयी।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा मात्र 01 घण्टे के अन्दर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आर.के. ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले अभियुक्त सुन्दर पुत्र किशन लाल को तिकोनिया पार्क के पास, सेक्टर-27 के पीछे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण 1-14 सोने की अँगूठियाँ, 2-14 जोड़ी सोने की कान की बालियाँ, 3-03 सोने की चैन 4-02 सोने के काले मोती लगे मंगलसूत्र (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) तथा 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। अपराध करने का तरीका-*अभियुक्त सुन्दर द्वारा इन्द्रा मार्किट, ग्राम अट्टा, सेक्टर-27 स्थित आर.के. ज्वैलर्स की दुकान में वेन्टीलेशन हेतु बनाये हुए होल में घुसकर दिनांक 06/07.08.2025 की रात्रि में चोरी की घटना कारित की गयी थी। अभियुक्त की घटनास्थल के पास ही पूजा सामग्री की दुकान है, जिस कारण अभियुक्त को ज्वैलर्स की दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी। अभियुक्त ने चोरी की घटना में करीब 10 लाख रूपये के आभूषण चोरी किये थे ।

बरामदगी

1-14 सोने की अँगूठियाँ2-14 जोड़ी सोने की कान की बालियाँ3-03 सोने की चैन 4-02 सोने के काले मोती लगे मंगलसूत्र 5-01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 ज

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *