आय दिन इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में लोग तरह-तरह की स्टंट बाजी करते है और अपनी जान गवां बैठते हैं, ऐसी ही एक घटना जनपद बांदा से भी सामने आई है जहां एक युवक स्कूल की छत के छज्जे पर ध्वजा रोहण के लिए बनाए गए खंभे पर उल्टा लटक कर इंस्टाग्राम रील बना रहा था, तभी खंभा टूटकर युवक के ऊपर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई।
आपको बता दे कि जनपद के मटौंध थाना क्षेत्र ग्राम खैराड़ा का है जहां का रहने वाला शिवम (21) पुत्र वरदानी गुरुवार की शाम 5 बजे ट्रेन से आए अपने पिता को स्टेशन से लेकर घर छोड़ने गया और फिर गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में रील बनाने के लिए गया, जहां पर अनु और अंकित उसके दो साथी पहले से ही मौजूद थे, इसी स्कूल की छत के छज्जे पर ध्वजा रोहण के लिए एक खंभा बना हुआ है, जिसपर शिवम उल्टा लटक रहा था और उसके साथी इंस्टाग्राम रील बना रहे थे तभी अचानक सीमेंटेड खंभा टूटकर गिर गया जिसके नीचे दबकर शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, मृतक शिवम के पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करते है, वही शिवम खुद पानी पाउच फैक्ट्री में काम करता था, अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही इस घटना के बारे ने मटौंध थाना प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।