• Thu. Jan 29th, 2026

‘लुंगी डांस’ गाने पर जमकर थिरके आमिर खान के दामाद, देखें वीडियो

ByIcndesk

Jan 9, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

फिल्मी स्टार आमिर खान अपनी लाडली बिटिया आइरा खान की शादी बड़े ही धूमधाम से कर रहे हैं। मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद अब पूरा परिवार और दोस्तों का कुनबा उदयपुर पहुंचा है। जहां 10 जनवरी को नूपुर शिखरे संग हिंदू रीति-रिवाज से ब्याह रचाएंगी। लेकिन शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में खूब धूम-धड़ाका किया जा रहा है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान नूपुर ने तो आइरा के मेहंदी फंक्शन और पजामा पार्टी में जमकर डांस किया।

‘जुगनू’ पर खूब कदम थिरकाए
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे है। उसमें मेहंदी फंक्शन में आइरा खान के होने वाले दूल्हे राजा नूपुर शिखरे ने बादशाह के गाने ‘जुगनू’ पर खूब कदम थिरकाए। और एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने भी उनका खूब साथ दिया। नूपुर के डांस मूव्स कमाल के हैं। यहीं नहीं आइरा और नूपुर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने ‘लुंगी डांस’ पर भी जमकर डांस किया। आइरा खान भी उनके साथ खूब थिरकी हैं।

आपको बता दें कि उदयपुर में 10 जनवरी को शादी के बाद मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा। इससे पहले दोनों ने मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

By Icndesk