Report By : ICN Network
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक अबू आज़मी ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार मुसलमानों के हक में एक भी कदम नहीं उठाती, वह उनके लिए विधेयक कैसे ला सकती है? यह सिर्फ एक दिखावा है।
अबू आज़मी ने दावा किया कि सरकार की असली मंशा वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाने की है। उन्होंने कहा कि यह वही संपत्तियां हैं, जिन्हें हमारे पूर्वजों ने मस्जिदों, मदरसों और कब्रिस्तानों के लिए दान किया था। अब इन पर सरकार की नजर है, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने की दिशा में एक और कदम है और यह सीधे-सीधे अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सामाजिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
अबू आज़मी ने कहा कि वह इस मुद्दे को पार्टी मंच पर उठाएंगे और राज्यसभा में भी विधेयक का विरोध जारी रहेगा। हालांकि उन्होंने माना कि सरकार के पास बहुमत है, इसलिए विधेयक पारित होने की संभावना प्रबल है, लेकिन विपक्ष चुप नहीं बैठेगा और इस फैसले का विरोध करता रहेगा।