• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

गाजियाबाद के अपार्टमेंट में हुआ देर रात हादसा ,लिफ्ट 10 वें फ्लोर से गिरी 7 वें फ्लोर पर अटकी,महिला हुई घायल

Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
गाजियाबाद के अहिंसा खंड-एक स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में गुरुवार रात दसवें फ्लोर से आ रही लिफ्ट तेज झटके से अटक गई। शुक्र रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन एक महिला को कोहनी के पास मामूली रूप से चोट आई। पीड़ित फैमिली ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

10वें फ्लोर पर रहने वाले अंकित ने बताया-गुरुवार रात उनकी सास आरती शर्मा, भाई सिद्धार्थ और बहन अंकुशा मिलने के लिए आए थे। जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें छोड़ने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से आ रहे थे। लिफ्ट में अंकित के बेटा-बेटी भी मौजूद थे।

अचानक 7वीं मंजिल पर लिफ्ट झटके के साथ रुकी। इससे लिफ्ट में मौजूद सभी सदस्य सहम गए। झटका लगने से महिला की कोहनी लिफ्ट में जा लगी। हालांकि चंद मिनटों में सिक्योरिटी गार्डों ने लिफ्ट को मैनुअल तरीके से खोलकर सबको बाहर निकाल लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लिफ्ट आए दिन खराब होती रहती है। इस तरह की घटनाएं यहां पहले भी हुई हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 30 जून को सोसाइटी में RWA का चुनाव होना है। उसी को लेकर मामूली घटनाएं भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जा रही हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *