रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सूबेदारगंज-बांद्रा टर्मिनल वीकली स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रहा है। यह वाया गोविंदपुरी स्टेशन होकर जाएगी। ट्रेन में सीटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
उत्तर रेलवे मध्य की पीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 04125 प्रत्येक सोमवार की सुबह 5:20 बजे सूबेदारगंज मां स्टेशन से चलेगी। यह फतेहपुर होते हुए सुबह आठ बजे गोविंदपुरी आएगी।यहां पांच मिनट रुककर इटावा, टूंडला, पर आगरा फोर्ट के रास्ते होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे बांद्रा टर्मिनल स्टेशन ( पहुंचेगी। इसकी रिवर्स ट्रेन संख्या 04126 श मंगलवार की सुबह 11 बजे चलेगी। यह दोपहर 12:50 बजे गोविंदपुरी स्टेशन आएगी। यहां पांच मिनट रुककर फतेहपुर होते हुए शाम पांच बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।
पटना आनंद बिहार के फेरे बढ़ाए गए –
रेल प्रशासन ने जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03255 रविवार और गुरुवार को पटना जंक्शन से चलेगी, जबकि 03256 सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। 03255 चार से 28 जुलाई और 03256 पांच से 29 जुलाई तक चलेगी। पटना आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02391 प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से चलेगी। इस ट्रेन का संचालन छह से 27 जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन संख्या 02392 रविवार को चलेगी, जबकि सात से 28 जुलाई तक संचालित होगी।