• Sun. Jul 7th, 2024

महोबा के पत्थर खदान में हुआ हादसा,एक मजदूर की मौत दो हुए घायल

Report By: SHARIK NAWAZ MAHOBA-UP

महोबा में पहाड़ खदान में खनन के दौरान ऊंचाई से गिरा एक डंपर हादसे का कारण बन गया। डंपर की चपेट में आकर एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डंपर चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहाड़ में हादसा होते देख अन्य मजदूरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची जहां डंपर में दबे दो लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक के शव को बाहर निकाल कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह दर्दनाक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डहर्रा गांव का है। जहां पर संचालित तीन नंबर पहाड़ में दर्दनाक हादसा घटित हुआ है। बताया जाता है कि कबरई के विशाल नगर मोहल्ले का 32 वर्षीय मजदूर गजराज उक्त पहाड़ खदान में ड्रिल मशीन से होल करने का काम कर रहा था। इसी दरमियान अचानक पहाड़ खदान की ऊंचाई से एक डंफर खदान में गिर गया। डंपर के नीचे मजदूर गजराज के दब जाने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बताया जाता है कि डंपर चालक मध्य प्रदेश का चंदवारा निवासी 30 वर्षीय राजकुमार पुत्र गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं अन्य मजदूर भी डंपर की चपेट में आया है जिसका नाम वरदानी पुत्र मैकू बताया जा रहा है। हादसे के बाद आसपास की अन्य खदानों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। अन्य मजदूर बचाव के लिए घटनास्थल पर दौड़ पड़े और तत्काल हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर डंपर में दबे चालक राजकुमार और मजदूर वरदानी को निकाल कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल में इकट्ठा हो गए, जहां सभी में कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ डंपर की चपेट में आए 32 वर्षीय मजदूर गजराज की मौत से उसके परिवार में मातम है।

पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर यतेंद्र ने बताया कि हादसे के बाद गंभीर घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया और एक मजदूर की मौत होने पर शव को मोर्चरी हाउस में टकवाय गया है। इस दर्दनाक हादसे में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *