दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिनगवां थाना क्षेत्र के रिठट गांव के समीप रविवार को जयपुर की ओर जा रहे एक ट्राला का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया। इसी दौरान पीछे चल रही एक कार ट्राला से टकरा गई, जिसके चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्राला तेज गति से एक्सप्रेसवे पर चल रहा था। टायर फटने की तेज आवाज के साथ ही उसका संतुलन बिगड़ गया। इसी दौरान पीछे से आ रही कार उससे जा भिड़ी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चालकों ने अपने वाहन रोक दिए। इसी दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का काफिला भी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि काफिले में आगे चल रही पायलट एस्कॉर्ट कार भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गई और उसे भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, काफिले में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं और किसी को चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही पिनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे के साइड में करवाकर हटवाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों वाहन दिल्ली से जयपुर की दिशा में जा रहे थे और ट्राला का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य है और किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है।