मेरठ एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को दलाल मोहसिन खान को भेजकर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दादरी तहसील में तैनात लेखपाल दर्शन कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। लेखपाल और दलाल दोनों को एसडीएम दादरी आवास सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। लेखपाल पर आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट पीड़ित के पक्ष में लगाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार दादरी क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव निवासी महेश चंद्र शर्मा ने अपने पुराने आबादी वाले प्लॉट पर विपक्षियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की शिकायत एसडीएम दादरी कार्यालय में की थी। मामले की जांच के लिए 14 अक्तूबर को लेखपाल दर्शन कुमार मौके पर गए थे। आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट पीड़ित के पक्ष में लगाने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने पूरी रकम देने में असमर्थता जताई तो लेखपाल ने 50 हजार रुपये पहले और 50 हजार बाद में देने की बात कही।
शुक्रवार को रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए पीड़ित को सूरजपुर क्षेत्र के अधीन एसडीएम आवास के बाहर बुलाया गया। वहां लेखपाल ने अपने प्राइवेट साथी (दलाल) मोहसिन खान को ब्रेजा कार के साथ पैसे लेने भेजा। जैसे ही मोहसिन ने रिश्वत की रकम ली, एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद रकम लेने पहुंचे लेखपाल दर्शन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने उसकी कार से 4.70 लाख रुपये बरामद किए हैं।
पलिस ने आरोपियों के पास से एक मोहसिन की ब्रेजा कार और लेखपाल की एक ब्रेजा कार को बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। एंटी करप्शन टीम मेरठ यूनिट के निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कार्रवाई निरीक्षक मयंक अरोड़ा के नेतृत्व में की गई।