• Thu. Jan 29th, 2026

गुरुग्राम: मिशन अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत कई क्षेत्रों में की गई कार्रवाई

ByAnkshree

Dec 17, 2025
गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से मिशन अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम की ओर से शहर के विभिन्न सेक्टरों व सड़कों पर व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

इस अभियान के अंतर्गत सेक्टर-30, सेक्टर-33, सेक्टर-34, सेक्टर-42, सेक्टर-43, सेक्टर-72ए के अलावा हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक व आसपास के क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे सहित अन्य प्रकार के अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया गया और उन्हें भविष्य में दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।
निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है। शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )