Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
बीते दिनों पैरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा दलाल अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण जल्द ही एक्टर ऋतिक रोशन के जुहू स्थित घर में शिफ्ट होने वाले हैं। वहीं खुद ऋतिक जल्द ही जुहू में ही मौजूद एक दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। वरुण अब तक अपनी वाइफ के साथ जुहू में ही स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे, जिसे उन्होंने 2017 में खरीदा था।एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वरुण और नताशा अपनी बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। यह एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट हैं जिसमें ऋतिक रहते हैं। इसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला का घर भी हैं। मैजिकब्रिक्स के अनुसार ऋतिक अपने इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट के लिए किराए के तौर पर हर महीने 8 लाख 50 हजार रुपए दिया करते थे।