• Sun. Jan 25th, 2026

लखनऊ में आदित्य श्रीवास्तव का हुआ स्वागत समारोह , यूपीएससी में आल इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल की

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
सोमवार दोपहर आदित्य श्रीवास्तव पहुंचे अमौसी एयरपोर्ट जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में अपनी अभूतपूर्व सफलता पर पत्रकारों से बातचीत की।इस दौरान आदित्य ने बताया मेरी सफलता में सी.एम.एस. का बहुत बड़ा योगदान है ।आज मैं जो कुछ भी हूं, उसमें मेरे माता-पिता के आशीर्वाद व सी.एम.एस. के मेरे शिक्षकों की अहम भूमिका है’, यह कहना है कि आई.ए.एस. टॉपर व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्र आदित्य श्रीवास्तव का, जो आज आगे बोलते हुए आदित्य ने कहा कि स्कूल के शुरूआती दिनों में ही सी.एम.एस. ने मेरे भावी जीवन की नींव रख दी थी।

सी.एम.एस. शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण, उच्च विचार एवं व्यक्तित्व विकास के प्रयास वास्तव में अतुलनीय हैं। इससे पहले, आज लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. के छात्रों व शिक्षकों ने आदित्य श्रीवास्तव का अमौसी एअरपोर्ट पर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने आदित्य को फूल-मालाओं से सजी खुली जीप में विक्ट्री मार्च के रूप में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम तक सम्मान लेकर आये। इस दौरान कई जगहों पर लखनऊ के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा भी आदित्य का स्वागत किया गया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)