गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमसीए, एमटेक, एमसीए (इंटीग्रेटेड), बीटेक और बीटेक लेटरल एंट्री में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह ओपन काउंसलिंग 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 11 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को 12 सितंबर को विश्वविद्यालय परिसर में संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
विश्वविद्यालय ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर ऑनलाइन आवेदन करें और निर्धारित तिथि को आवश्यक दस्तावेजों सहित विभाग में रिपोर्ट करें। आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।