• Sat. Jul 26th, 2025

आखिर क्यों बार-बार ठुकरा रहे अखिलेश राम मंदिर का न्योता बोले- किसी “अजनबी” से नहीं लेंगे न्‍योता

ByIcndesk

Jan 10, 2024
Report By : Himanshu Garg (UP Politics)

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। जैसे-जैसे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे इसको लेकर सियासी हलचल भी तेज नजर आ रही है। एक तरफ जहां विपक्ष के नेता ये सोचने में लगे है कि वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाए या नहीं। वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण को लेकर नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। वैसे तो ट्रस्ट की ओर से राजनीतिक दलों के मुख्य नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमें निमंत्रण नहीं मिला है। जिसपर वीएचपी के आलोक कुमार ने कहा है कि हमने अखिलेश यादव को निमंत्रण भेजा है।

अब अखिलेश ने दिया ये बयान
वहीं इस मामले पर अब एक बार फिर कल यानी मंगलवार को अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि मैं इनको नहीं जानता। हम उनको ही निमंत्रित करते हैं। जिनको जानते हैं और उनसे ही निमंत्रण लेते हैं। जब भगवान बुलाएंगे तब हम जायेंगे। साथ ही साथ इंडिया गठबंधन की मीटिंग पर अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में जो मीटिंग हो रही है उसमें पार्टी की तरफ से सुझाव दिया जायेगा और उनसे सुझाव मांगा जायेगा। आने वाले समय में यूपी में बीजेपी का सफाया हो जायेगा।

RSS का प्रचार करती है BJP
इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि ये सरकार अल्पसंख्यक के खिलाफ है। किसी का कोई भगवान हो, हमारा भगवान तो पीडीए है। आजम खान और इरफान सोलंकी पर गलत मुकदमे लगाये गये हैं। आने वाले समय में हम लोग बीजेपी को सबक सिखायेंगे। यूपी में मेट्रो समाजवादी की देन है। देश का गरीब और किसान खुशहाल नहीं है। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई है। यूपी में हर स्तर पर लूट है और किसी की सुनवाई यूपी में नहीं हो रही है। बीजेपी आरएसएस का प्रचार कर रही है।

योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा चीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो एमओयू हुए थे क्या वो जमीन पर आ रहे हैं। क्या इंसेंटिव के लिए बजट था? बीजेपी सरकार को हम सबको मिलकर हटाना है। यूपी में बिजली की समस्या दूर करना भी समाजवादी पार्टी की देन है, समाजवादियों को खुशी होगी जब गरीब के बेटे को नौकरी मिलेगी। यहीं नहीं बिलकिस बानो केस का जिक्र करते हुए सपा चीफ ने कहा कि हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है, लेकिन न्यायालय पर हम भरोसा करते हैं। जितने लोगों पर सरकार ने झूठा मुकदमा लगाकर भेजा है हमें भरोसा है सबको न्याय मिलेगा।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *