Report By : ICN Network (Delhi News)
Delhi : क्या अपने ही बिछाए गए जाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फंसने वाले है ? ये सवाल देर रात से राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, कुछ दिन पहले आप सरकार ने BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बीते शुक्रवार शाम सीएम केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंची। आवास पर मौजूद अधिकारी नोटिस लेने के लिए तैयार थे, लेकिन पुलिस ने सीएम को ही नोटिस देने की बात कही। जिसके बाद आज दिन निकलते ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंच गई। जो करीब 3 घंटे से सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर खड़ी है।
केजरीवाल ने लगाया था ये आरोप
दरअसल, 27 जनवरी को CM केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने AAP के 7 विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की है। यहीं नहीं उन्होंने केजरीवाल सरकार को गिराने की भी धमकी दी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच केजरीवाल को नोटिस देकर सबूत देने की मांग कर रही है।
CM ने X पर दी थी ये जानकारी…
‘पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के सात एमएलए को संपर्क कर कहा है – “कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद एमएलए को तोड़ेंगे। 21 एमएलए से बात हो गई है औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।
हालांकि उनका दावा है कि उन्होंने 21 एमएलए से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक उन्होंने अभी तक सात एमएलए को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया।
इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी एमएलए भी मजबूती से साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।
ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता “आप” से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में “आप” को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फर्ज़ी शराब घोटाले के बहाने गिरफ़्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।
आप मंत्री आतिशी क्या बोलीं…
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी का कहना है कि भाजपा नेता की बातचीत रिकॉर्ड की गई है, इसमें वे कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 21 विधायकों को हम तोड़ लेंगे और सरकार गिरा देंगे, लेकिन सभी MLA ने इस ऑफर को मानने से इनकार कर दिया है। ये भाजपा के काम करने का तरीका है। उन्होंने मध्यप्रदेश, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में ऐसे ही सरकारें गिराई हैं। जहां भाजपा चुनाव नहीं जीत पाती है, वहां वह चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिशें करती रहती है।