Report By : Ranu Anwar Raza Banda (UP)
बांदा में मजदूर युवक की हत्या के आरोपियों के लिए फांसी की मांग परिजनों ने की है ।गांव के ही रहने वाले लोगों पर ईट व पत्थरों से कुचलकर हत्या करने का आरोप। डीएम कार्यालय जाकर पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ फांसी, व मुआवजे की करी मांग। मजदूरी करने से मना करने पर की गई हत्या,परिजनों ने आरोप लगाया है । मृतक के परिवार को 50 लाख नगद व एक सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग रखी है ।
बहुजन सेवा समिति एवं यूथ ब्रिगेड के लोगों ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। घटना के उपरांत गिरवा थाना में दर्ज हुआ था आरोपियों के खिलाफ मुकदमा। दर्ज मुकदमे में पंजीकृत अभियुक्तों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार। पीड़ित परिवार ने मुआवजे व फांसी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में किया नारे बाजी। घटना बाँदा के गिरवां थाना क्षेत्र के घुरौंडा गांव की है।