• Fri. Jul 26th, 2024

लखनऊ के अकबरनगर मे LDA ने की 90 दिन बाद कार्रवाई शुरू, लखनऊ विकास प्राधिकरण VC ने किया था निरीक्षण

Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद लखनऊ के अकबरनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है कल देर रात लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने पुलिस अफसर के साथ अकबरनगर की गली-गली में मार्च कर आवंटियों से बसंतपुर में नए मकान घरों का कब्जा लेने और अकबरनगर के पुराने घर खाली करने की अपील की थी

सोमवार सुबह 7 बजे से ही अकबरनगर में अवैध दुकान और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई जब सुबह लोगों की नींद खुली तो घर के सामने बुलडोजर खड़े थे हंगामे को रोकने के लिए भारी पुलिस तैनात की गई है पीएसी के जवान भी मौजूद किए गए हैं इसके अलावा जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन और विकास प्राधिकरण की टीम भी मौके पर पहुंची है इलाके के मुख्य सड़कों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है ताकि लोग बाहर आकर हंगामा न कर सके

प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था भी की है अभियान के दौरान अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाएगा मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अकबरनगर की गालियां बहुत संकरी है ऐसे में JCB अंदर नहीं जा सकती है इसलिए जिन मकानों को पहले तोड़ा गया था उसका मालवा समतल किया जाएगा

रास्ता बनाने के बाद कार्रवाई और तेज होगी लगातार मुनादी भी की जा रही है लोगों से समय रहते सामान शिफ्ट करने की बात कही जा रही है इस बार अभियान दोस्त इसमें चलेगा इसमें 1100 से ज्यादा आवेदन निर्माण धे जाएंगे इसके अलावा इंडिया की तरफ से काम भी लगाया जाएगा

यातायात व्यवस्था को लेकर पहले से ही पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी थी अकबरनगर में 10 मार्च को आखिरी बार कार्रवाई हुई थी 90 दिन के बाद या फिर से बुलडोजर चलाया जा रहा है एलडीए वीसी के आदेश के अनुसार दो शिफ्ट में यहां अभियान चलाया जाएगा इसमें सुबह 7 से 12 और दोपहर 3 से 8 तक अभियान चलेगा इस दौरान इलाके की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी

एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अकबरनगर के 1679 लोगों को हरदोई रोड स्थित वसंत कुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए हैं लोगों को आवंटित भवनों का कब्जा प्राप्त करने में किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों की टीम गठित की गई है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *