Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में निवासियों को लंबे समय से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही थी, जिससे कई लोग बीमार हो गए। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्राधिकरण ने सोसायटी पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
जांच में सामने आया कि सोसायटी के भूमिगत और ऊपरी जलाशयों की समय पर सफाई नहीं की गई थी, जिससे पानी में बैक्टीरिया पनपने लगे। यह लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गई थी।
कई निवासियों ने पेट दर्द और अन्य बीमारियों की शिकायत की थी। जांच में यह भी पाया गया कि ऊपर के टैंकों की सफाई पिछले साल सितंबर में की गई थी, जबकि भूमिगत टैंक ठीक से ढंके भी नहीं गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मेडिकल कैंप लगाया गया और पानी के नमूनों की जांच की गई।
प्राधिकरण ने सोसायटी प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि वे जलाशयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करें और साफ-सुथरा पेयजल उपलब्ध कराएं। साथ ही भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं।