मौर्य ने हाल ही में घोषित जीएसटी संशोधन को “क्रांतिकारी” करार देते हुए कहा कि 22 सितंबर तक इसे लागू कर दिया जाएगा। यह कदम महंगाई पर लगाम कसेगा और आम जनता को राहत पहुंचाएगा। उन्होंने इसे जनहित में उठाया गया ठोस कदम बताया। बाढ़ और सड़कों की मरम्मत का वादा
हाल की भारी बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि सर्वे का काम जोरों पर है और जल्द ही सड़कों का पुनर्निर्माण शुरू होगा। बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई भी समयबद्ध तरीके से की जाएगी। एसआईआर विरोध पर विपक्ष को लताड़
एसआईआर को लेकर हो रहे विरोध पर मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “सत्ता से बाहर बैठे लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं। क्या वोटर लिस्ट में एक नाम बार-बार होना चाहिए? क्या मृतकों या घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में रहने चाहिए?” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल, तेजस्वी और अखिलेश के लिए सही कामों का विरोध फैशन बन गया है, लेकिन देश अब इस फैशन को बर्दाश्त नहीं करेगा।”