• Thu. Oct 23rd, 2025

“अखिलेश सैफई के चश्मे से देख रहे विकास को नजरअंदाज” डिप्टी सीएम केशव मौर्य का तीखा तंज

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्यडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को आगरा में कदम रखते ही सियासी तीरों की बौछार कर दी। अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा के बाद, उन्होंने मीडिया के सामने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आरजेडी को “परिवारवादी और दिशाहीन” करार देते हुए मौर्य ने कहा, “सपा का जहाज डूबने की कगार पर है। 2047 तक न सपा यूपी में, न कांग्रेस केंद्र में, और न ही आरजेडी बिहार में सत्ता की सैर कर पाएगी। ये दल तनाव और हताशा के भंवर में फंस चुके हैं।”

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मौर्य ने चुटकी ली, “अखिलेश सैफई का चश्मा पहनकर दुनिया देख रहे हैं, इसलिए उन्हें प्रदेश का विकास दिखाई नहीं देता। उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए, लेकिन आगरा का रुख न करें तो बेहतर!” उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश और तेजस्वी यादव को “मुंगेरीलाल के हसीन सपनों” में खोया बताया, और कहा कि जनता इनके सत्ता में लौटने के ख्वाब को सच नहीं होने देगी।

जीएसटी संशोधन को क्रांतिकारी कदम बताया
मौर्य ने हाल ही में घोषित जीएसटी संशोधन को “क्रांतिकारी” करार देते हुए कहा कि 22 सितंबर तक इसे लागू कर दिया जाएगा। यह कदम महंगाई पर लगाम कसेगा और आम जनता को राहत पहुंचाएगा। उन्होंने इसे जनहित में उठाया गया ठोस कदम बताया।

बाढ़ और सड़कों की मरम्मत का वादा
हाल की भारी बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि सर्वे का काम जोरों पर है और जल्द ही सड़कों का पुनर्निर्माण शुरू होगा। बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई भी समयबद्ध तरीके से की जाएगी।

एसआईआर विरोध पर विपक्ष को लताड़
एसआईआर को लेकर हो रहे विरोध पर मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “सत्ता से बाहर बैठे लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं। क्या वोटर लिस्ट में एक नाम बार-बार होना चाहिए? क्या मृतकों या घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में रहने चाहिए?” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “राहुल, तेजस्वी और अखिलेश के लिए सही कामों का विरोध फैशन बन गया है, लेकिन देश अब इस फैशन को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *